एनविस सेंटर, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार
Printed Date: 24 नवम्बर 2024
गोपनीयता नीति
पोर्टल आपकी विशेष निजी जानकारी (जैसे नाम, फोन नं. अथवा ईमेल पता) को स्वतः कैपचर नहीं करता , जिससे हम व्यक्तिगत रूप से आपकी पहचान कर सकें ।
यदि पोर्टल आपसे निजी जानकारी देने के लिए कहें तो आपको सूचित किया जाएगा कि किस प्रयोजन के लिए सूचना एकत्रित की जा रही है और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे । हम पोर्टल साइट पर स्वेच्छा से दी गई कोई निजी पहचान योग्य सूचना को किसी भी तृतीय पक्ष (सार्वजनिक/निजी) को न तो बेचते हैं न ही शेयर करते हैं । इस पोर्टल में दी गई कोई भी सूचना हानि, दुरूपयोग, अनाधिकृत पहुँच अथवा प्रकटन, परिवर्तन अथवा विनाश से सुरक्षित होगी ।
हम प्रयोगकर्ता के बारे में कुछ जानकारी एकत्रित करते हैं जैसे इंटरनेट प्रोटोकोल (आईपी) पते, डोमेन नाम, ड्राउज़र प्रकार, ऑपरेटिंग प्रणाली, विजिट की तारीख व समय और विजिट किए गए पृष्ठ । हमारी साइट पर विजिट करने वाले व्यक्तियों की पहचान सहित इन पतों को लिंक करने का हम तब तक प्रयास नहीं करते जब तक साइट को नुकसान पहुँचाने के प्रयास का हमें पता नहीं चलता ।